हैप्पी बर्थडे माही
आज भारत के सबसे सफलतम क्रिकेट कप्तान का जन्मदिन है। किसी
इंसान के प्रति दीवानगी क्या होती है? कोई किस कदर किसी के दिल पर राज कर सकता है?
इसकी सीमा देखनी हो तो किसी धोनी प्रशंसक से मिलिए और धोनी के नाम का जिक्र भर छोड़
दीजिए, फिर देखिए कि दिलों पर राज कैसा होता है? मैं 2021 में दुबई में एशिया कप कवर
कर रही थी, कवरेज के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी
टीम के पास एक ही कमी है, कि पाकिस्तान के पास महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। क्या कमाल
जादूगरी है, कि जब दो देशों में अहम की टक्कर अपने चरम पर होती है, तब भी एक क्रिकेट
फैन के दिल से धोनी बाहर नहीं निकल पाता।
सफेद दाढ़ी, सांवला रंग और मोहक मुस्कान वाले धोनी अपने काम
में कितने माहिर है, ये सब जानते हैं। मुझे धोनी में एक क्रिकेटर से ज्यादा एक चमत्कार
की तरह लगता है। ऐसा चमत्कार जिसकी उम्मीद हम सब करते हैं पर भरोसा बहुत कम। हम सब
सफल होना चाहते हैं, बाहर भी और अंदर भी।
कितनी अजीब बात है कि जब बाहर सफल होने लगते हैं, भीतर से
कुछ हारने लगते हैं, कुछ खोने लगते हैं। जब अंदर झांकते हैं,भीतरी बातों को संवारने
की कोशिश करते हैं तो बाहरी चीजे हाथ से फिसलने लगती है। अंदर-बाहर के इस उलझन को सुलझाते-सुलझाते
वक्त कब और कहां बीत जाता है, पता ही नहीं लगता। फिर हम सोचते है कि जिंदगी में चमत्कार
जैसी कोई बात नहीं होती। सपने होते हैं लेकिन वो सपने ही होते हैं, साकार नहीं होते।
फिर अचानक हमें स्क्रीन पर 7 नंबर की जर्सी में हमारा सितारा दिखता है, जो हारे हुए
मैच की बाजी पलट देता है, जो जीते जीताएं मैच में भी आखिरी बॉल तक सतर्कता से खेलता
है। जो बड़े-बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद ट्राफी को टीम के हवाले कर, मैदान में बेटी
के साथ खेलता है। ऐसे मैच में स्क्रीन पर सिर्फ धोनी और उसकी टीम नहीं जीतती, थोड़ी-थोड़ी
जीत हमारे हिस्से भी आती है और बताती है कि जिंदगी में सबकुछ संभव है और यह भी सीखा
देती है कि सबकुछ पा लेने के बाद कैसे अपनों के बीच सहजता से रहा जाता है।
थैंक्यू धोनी, तुमने बहुत सारे लड़कों को सिर्फ अच्छा क्रिकेट
खेलना ही नहीं सिखाया, उन्हें ये भी बताया कि तनाव के क्षणों में भी दिमाग को ठंड़ा
रखना जरूरी है। बिना बोले तुमने बता दिया कि जब सबकुछ सही लगे तब भी लक्ष्य से ध्यान
नहीं हटना चाहिए। सबसे जरूरी बहुत सारे पिताओं को बिन कुछ कहे, कह दिया कि व्यस्त और सफल लोग भी अच्छे पापा बन सकते हैं। क्रिकेट
की दुनिया की बड़ी से बड़ी ट्रॉफी की चमक बच्चों की मुस्कान के सामने फीकी हो सकती है।
हैप्पी बर्थडे माही, ईश्वर से यही दुआ कि हम तुम्हें और खेलते
हुए देखे।

धोनी वाकई कमाल हैं। खुद पर दृढ़ विश्वास ही सबसे बड़ी ताकत है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण धोनी ही है।
ReplyDeleteबिल्कुल सही, वो बताता है कि मध्यमवर्ग के सपने भी सच होते है
Deleteधोनी एक ऐसा भारतीय सितारा है, जिस पर हम सभी भारतीयों को गर्व है। जुग जुग जियो धोनी 💐💐💐💐
ReplyDeleteनूपुर जी, बहुत सुंदर और रोचक तरीके से आपने हम सबके अज़ीज़ धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है । कमाल की जादूगरी है आपकी लेखनी में। हार्दिक बधाई स्वीकार करें।💐💐🌹🌹💕💕
ReplyDelete